Thursday, December 15, 2011

EK SHRADDHANJALI DEV ANANAD JEE KO

आंसूओं की एक लड़ी पीरो दी हमने उनकी याद में
"देव" सा कोई पहले भी न था न होगा कोई बाद में //
रूमानियत को खूब जिया देव साहब ने परदे पर
अफ़साने जो लिखे उन्होंने कहाँ होगा किताब में //
एक अदा पर उनके यारों लाखों मर मिट जाते थे
उनमें जो कशिश देखी , देखी न हमने गुलाब में//
दूर तो एक दिन जाना था, कौन यहाँ रुका है भला
जिंदा पर रहेंगा सदा "वह" हम जैसों की याद में //

उदयन सूपकार "कुंदन"

No comments:

Post a Comment