ऐ मेरे मामा प्यारे - कोई तुझसा न है रे
कैसे तू बन गया गया शैतान
भांजे कर दिया बदनाम ,----------
यह मक्कारी यह ओछापन
जो तुझ में है, कहीं नहीं
यह मुल्क लूटने का फ़न
जो तुझ में है कहीं नहीं
तुने तो, तुने तो कर डाला है रे परेशान
ऐ मेरे मामा प्यारे ------
भांजे के बात मान ले ,
सुधर जा तू यह वक़्त है
तू जनता से ज़रा सा डर
हो जाएँ न कि सख्त यह
जनता, जनता ही तो तेरा है रे भगवन
ऐ मेरे मामा प्यारे ---------
यह रानी और यह युवराज
न देंगे रे हमेशा संग
यह मौका देख भागेंगे
उतारके तेरा तो रंग
मैं तेरा, मैं तेरा हूँ रे भांजा न रे दुश्मन
ऐ मेरे मामा प्यारे ------------
कैसे तू बन गया गया शैतान
भांजे कर दिया बदनाम ,----------
यह मक्कारी यह ओछापन
जो तुझ में है, कहीं नहीं
यह मुल्क लूटने का फ़न
जो तुझ में है कहीं नहीं
तुने तो, तुने तो कर डाला है रे परेशान
ऐ मेरे मामा प्यारे ------
भांजे के बात मान ले ,
सुधर जा तू यह वक़्त है
तू जनता से ज़रा सा डर
हो जाएँ न कि सख्त यह
जनता, जनता ही तो तेरा है रे भगवन
ऐ मेरे मामा प्यारे ---------
यह रानी और यह युवराज
न देंगे रे हमेशा संग
यह मौका देख भागेंगे
उतारके तेरा तो रंग
मैं तेरा, मैं तेरा हूँ रे भांजा न रे दुश्मन
ऐ मेरे मामा प्यारे ------------
No comments:
Post a Comment