Wednesday, December 21, 2011

गर खुदा मुझसे कहे , कुछ मांग ऐ बन्दे मेरे (२)
मैं यह मांगूं, मम्मी के गुण मुख मेरा गाता रहे 
उनका बटलर, उनका ड्राइवर, उनका नौकर मैं बन जाऊं
ताक़यामत खिद्मातों का मौका मुझे मिलता रहे ,
मम्मी है ईमान मेरा , मम्मी मेरी ज़िन्दगी
उनकी जूठन मिल जो जाए, वह होगी खुश किस्मती , मम्मी है ईमान मेरा---
कुर्सी जो मिल जाए यारों , बात भी बन जायेगी
और कोई बने मंत्री, इसका मतलब हम नहीं
है भरोसा मम्मी का मुझको,बना देगी वह ज़िन्दगी
मम्मी है ईमान मेरा , मम्मी मेरी ज़िन्दगी --------------
मुंह में जो आता है यारों बकता रहता हूँ हूँ तो मैं
कोई चाहे कुछ भी बोले, मुम्मू को खुश रखता मैं
मम्मी के दर्शन जी मिलता, मन में छाये ताजगी
मम्मी है ईमान मेरा मम्मी मेरी ज़िन्दगी -----------
आर.एस.एस. वालों की यह बड़ी बदमाशी है
हमारी पार्टी के दुश्मन सभी सन्यासी है
अल्पसंख्यक हो, चाहे भले वह "हत्यारे" हो
वोट देगा जो हमको वही हमें प्यारे हो
चाहे "कसाब"हो"अफज़ल" हो चाहे "ओसामा "
हमारी नज़रों में तो सबसे बड़े "महात्मा"
जय हो--- जय हो---- जय हो --
आतंकी हैं "गुरु" करते हैं इनकी बंदगी
मम्मी है ईमान मेरा , मम्मी मेरी ज़िन्दगी------

No comments:

Post a Comment