मित्रों आये दिन बैंकों में डकैती की खबर तो आप पढ़ते ही होंगे / इसके अलावा बैंक कर्मियों की मिली भगत से धोखाधड़ी और ठगी के मामले भी सामने आते हैं/ रही सही कसार सरकार पूरी करती है, क़र्ज़ माफी का लाभ उन लोगों को देकर जो बैंक के लोन वापस करने का नाम ही नहीं लेते / और सरकार का यह कमीनापन जो को लाख करोड़ तक है सारी डकैती , ठगी और धोखाधड़ी के कान काटने में समर्थ है /तो इसी सन्दर्भ में आज की यह दूसरी प्रस्तुति है मेरी / पढ़िए और टिप्पणी कीजिये इस पर /
डकैती
पढ़े लिखे बेरोजगार युवक ने बैंक पे धाबा बोल दिया
हाथ कुछ तो लगा नहीं , मुफ्त में ही वह पकड़ा गया //
थाणे बाबुने कहा उससे , बड़ा बेवकूफ हे रे तू ऐ बेटा
काम ऐसा क्यों किया तूने, जो तुझे करना न आता //
लोन ले लेता तू किसी बैंकसे, कभी न वापस करनेको
बैंक वाले आते तेरे घर, तेरी ही खुशामद करने को //
उल्टी गंगा बहे देश में मेरे, चोरों को मिलती इज्ज़त
सच्चाई के राह जो पकडे, उसकी तो आती है शामत //
योजना ऐसी है सरकारी, क़र्ज़ माफ़ तेरा हो ही जाता
बिना डाले डकैती बैंक में, माल जेब में आ ही जाता //
फिर से लोन लो ऐ मालिक, बैंक वाले आ कर कहते
हार तुझे वह पहनाते, तेरे चरणों को रे सब धोते //
भारत निर्माण का यह एक और नमूना है, देखिये किस तरह देश बर्बाद हो रहा है नेताओं के हाथों
डकैती
पढ़े लिखे बेरोजगार युवक ने बैंक पे धाबा बोल दिया
हाथ कुछ तो लगा नहीं , मुफ्त में ही वह पकड़ा गया //
थाणे बाबुने कहा उससे , बड़ा बेवकूफ हे रे तू ऐ बेटा
काम ऐसा क्यों किया तूने, जो तुझे करना न आता //
लोन ले लेता तू किसी बैंकसे, कभी न वापस करनेको
बैंक वाले आते तेरे घर, तेरी ही खुशामद करने को //
उल्टी गंगा बहे देश में मेरे, चोरों को मिलती इज्ज़त
सच्चाई के राह जो पकडे, उसकी तो आती है शामत //
योजना ऐसी है सरकारी, क़र्ज़ माफ़ तेरा हो ही जाता
बिना डाले डकैती बैंक में, माल जेब में आ ही जाता //
फिर से लोन लो ऐ मालिक, बैंक वाले आ कर कहते
हार तुझे वह पहनाते, तेरे चरणों को रे सब धोते //
भारत निर्माण का यह एक और नमूना है, देखिये किस तरह देश बर्बाद हो रहा है नेताओं के हाथों
No comments:
Post a Comment