यह बात तो पक्की है के कोई बिगड़ना न चाहे तो कोई उसे बिगाड़ नहीं सकता / यह बात आज देश के बिगडती हालत के सन्दर्भ में कह रहा हूँ/ पर यह भे सच है की कभी कभी उकसाना या प्रलोभित करना भी बड़ा खतरनाक काम कर जाता है / इसी सन्दर्भ में एक छोटी सी कथा पर ध्यान दें /
एक बुजुर्ग किसी कम से किसी दूसरे गाँव जा रहे थे / पड़ोसी ने कहा हमारी बेटी का ससुराल भे उसी गाँव में है लौटते वक़्त उसे साथ ले आयें तो बड़ी कृपा होगी / बुजुर्ग ने कुछ खरीददारी की और लडकी को साथ ले घर लौटने लगे / रास्ता सुनसान था और अन्धेरा भी छाने लगा था / लडकी शैतान थी/ उसने बुजुर्ग से कहा , सुनिए जी शाम होने लगी है और मैं जवान, इतनी ख़ूबसूरत अप मेरे साथ कोई ग़लत हरकत तो नहीं करोगे न ? बुजुर्ग ने कहा अरे मैं मरघट चलने के तय्यारी में हूँ, इस उम्र में यह सब क्या करूंगा और ? उपरसे इधर देख मेरे एक हाथ में छडी और यह बकरा/ दूसरे हाथ में बाल्टी और बगल में दबाया है एक मुर्गा / इनके होते हुए मैं कर भी क्या सकता हूँ? लडकी ने कहा , अगर चाहो तो छडी को ज़मीन में गाड़ कर बकरे को उससे बाँध सकते हो और मुर्गे को ज़मीन पर रख के उसे बाल्टी से ढक सकते हो / फिर तो कोई परेशानी नहीं होगी न ?
तो मित्रों इस कथा के सन्दर्भ में ध्यान दें क्या यह लडकी किसी आधुनिक युग के नेता से कम है , जो औरों को न चाहने पर भी बदमाशी करने के लिए उकसाते रहते हैं ? अब यह आप पर है , आप प्रलोभन के शिकार होते हैं या नहीं
एक बुजुर्ग किसी कम से किसी दूसरे गाँव जा रहे थे / पड़ोसी ने कहा हमारी बेटी का ससुराल भे उसी गाँव में है लौटते वक़्त उसे साथ ले आयें तो बड़ी कृपा होगी / बुजुर्ग ने कुछ खरीददारी की और लडकी को साथ ले घर लौटने लगे / रास्ता सुनसान था और अन्धेरा भी छाने लगा था / लडकी शैतान थी/ उसने बुजुर्ग से कहा , सुनिए जी शाम होने लगी है और मैं जवान, इतनी ख़ूबसूरत अप मेरे साथ कोई ग़लत हरकत तो नहीं करोगे न ? बुजुर्ग ने कहा अरे मैं मरघट चलने के तय्यारी में हूँ, इस उम्र में यह सब क्या करूंगा और ? उपरसे इधर देख मेरे एक हाथ में छडी और यह बकरा/ दूसरे हाथ में बाल्टी और बगल में दबाया है एक मुर्गा / इनके होते हुए मैं कर भी क्या सकता हूँ? लडकी ने कहा , अगर चाहो तो छडी को ज़मीन में गाड़ कर बकरे को उससे बाँध सकते हो और मुर्गे को ज़मीन पर रख के उसे बाल्टी से ढक सकते हो / फिर तो कोई परेशानी नहीं होगी न ?
तो मित्रों इस कथा के सन्दर्भ में ध्यान दें क्या यह लडकी किसी आधुनिक युग के नेता से कम है , जो औरों को न चाहने पर भी बदमाशी करने के लिए उकसाते रहते हैं ? अब यह आप पर है , आप प्रलोभन के शिकार होते हैं या नहीं
No comments:
Post a Comment