फिल्म - सोलवां साल - गीत - यही तो है वह
यही तो है वह यही तो है (२)
देखिये देखिये ग़ौर से फिर देखिये
यही तो है वह यही तो है ,-----
सुना होगा आपने नानी से कहानी में
मर्द को भेड़ बना दिया एक जादूगरनी ने
जादूगरनी आयी है फिर नया चेहरा लिए , यही तो है वह यही तो है
फिल्मों का वह दृश्य तो होगा तुम्हे याद भी
सबसे भोली सूरत वाला निकलता है खूनी ही
होशियार खबरदार सूरत पे न जाइए, यही तो है वह यही तो है
तुम इसे कह लो हंसी पर यह सहे बात है
साथ इसके जो भी रहा "यम" का उसपे घात है
और मैं क्या कहूं खुद ही समझ लीजिये , यही तो है वह यही तो है
बात है यह देश की, तेरी मेरी है नहीं
फ़िक्र न हो देश की जिसको इंसान वह है नहीं
कौन गद्दार है अब तो यह जान जाइए , यही तो है वह यही तो है
No comments:
Post a Comment