जो समझते हैं दौलत ही सब कुछ है उनके लिए है यह कविता
दौलत कमाने के चक्कर में
अपनों से चला गया दूर कहीं
सब कुछ तो पास है मेरे लेकिन
पर दिल की सुने जो कोई नहीं //
एक दिन भी ऐसा था जीवन में
रोटी थी कम पर प्यार बहुत
समझा न प्यार के मोल को मैं
मैं करता रहा मनमानी बहुत
रोटी तो अब आगे रे पड़ी पर
इसे खाए जो वैसा तो कोई नहीं//
दुख का बोझ न जो उठा सका
मैं सुख को खोजने को निकला
मेरे मन के अंदर सुख था छुपा
मैं जाना न अहमक निकला
जिसे सुख कहता है सारा जहाँ
मिल गया है लेकिन खुशी नहीं//
सुख दुख तो है उड़ते यह बादल
जो आज यहाँ तो कल हो वहाँ
मौसम की भाँति यह बदल जाते
क्यों नहीं समझते हैं लोग यहाँ
इतनी सी बात जो जान लें सब
संसार में हो कोई भी दुखी नहीं//
अपनों से चला गया दूर कहीं
सब कुछ तो पास है मेरे लेकिन
पर दिल की सुने जो कोई नहीं //
एक दिन भी ऐसा था जीवन में
रोटी थी कम पर प्यार बहुत
समझा न प्यार के मोल को मैं
मैं करता रहा मनमानी बहुत
रोटी तो अब आगे रे पड़ी पर
इसे खाए जो वैसा तो कोई नहीं//
दुख का बोझ न जो उठा सका
मैं सुख को खोजने को निकला
मेरे मन के अंदर सुख था छुपा
मैं जाना न अहमक निकला
जिसे सुख कहता है सारा जहाँ
मिल गया है लेकिन खुशी नहीं//
सुख दुख तो है उड़ते यह बादल
जो आज यहाँ तो कल हो वहाँ
मौसम की भाँति यह बदल जाते
क्यों नहीं समझते हैं लोग यहाँ
इतनी सी बात जो जान लें सब
संसार में हो कोई भी दुखी नहीं//
No comments:
Post a Comment