पंडित मदन मोहन मालवीय जी पर भी तो एक कविता होनी चाहिए न
म----- महामना उन्हे कहते थे सारे
द----- दया और करुणा के थे भंडार
न---- नभ पर चमकता सितारा बन
मो--- मोहते हैं बाँट के अपना प्यार
ह---- हक़ और न्याय की राह चले
न---- नहीं झुके रे अन्याय के आगे
मा--- मान ही कहते असली पूंजी है
ल---- लगन बताए सफलता की कूंजी
वी---- वीर का क्षमा ही भूषण तो है
य----- यही गये हमें तो वही समझाए
म----- महामना उन्हे कहते थे सारे
द----- दया और करुणा के थे भंडार
न---- नभ पर चमकता सितारा बन
मो--- मोहते हैं बाँट के अपना प्यार
ह---- हक़ और न्याय की राह चले
न---- नहीं झुके रे अन्याय के आगे
मा--- मान ही कहते असली पूंजी है
ल---- लगन बताए सफलता की कूंजी
वी---- वीर का क्षमा ही भूषण तो है
य----- यही गये हमें तो वही समझाए
No comments:
Post a Comment