Thursday, December 18, 2014



अफ़साना- ए- बेशर्मी
* आतंकवादी हमला हुआ - कुछ लोग मरे
* राजनीति वाले कड़े शब्दों में निंदा की
* कुछ एन जी ओ निकल पड़े बच्चों और महिलाओं का जुलूस ले कर मोमबत्ती के साथ
* अख़बार में फोटो छप गया- न्यूज़ चैनल पर चर्चा हुई
* और फिर सब ठंडा- जब तक एक और हमला न हो
लगे रहो वीर बहादुरों - ऐसा करने से ही आतंकवाद तो क्या उसके सात पुश्त भी समाप्त हो जाएँगे-

No comments:

Post a Comment