Tuesday, December 23, 2014

क्या लाभ ऐसी शिक्षा का ?
"गणित का पाठ" पढ़ा ज़रूर - पर लाभ हानि के आगे गया नहीं
साहित्य की शिक्षा तो पाई ज़रूर -पर सही हित क्या जाना नहीं//1
"भूगोल के सबक" पढ़ा बचपन में पर रुपया ही गोल इतना जाना
"इतिहास के किस्से" कई पढ़ा पर औरों की इति पर हँसना जाना //2
"संस्कृत के पाठ" पढ़े गुरुजी से- पर संस्कृति से हम दूर हो गये
"विज्ञान के प्रयोग" ज़रूर थे किए - पर ज्ञान क्या है न जान पाए//3
"समाज शास्त्र" "नगर विज्ञान" समाज नगर का किया विनाश
सारी पढ़ाई कुछ भी काम न आई अब मन मे हो चला विश्वास//4
शिक्षित हो कर जो अपनी ही सोचे तो क्यों न हो इसका धिक्कार
ऐसे मनुष्य को मनुष्य कहना भाई- मनुष्यता का है तिरस्कार //5
विद्यालय- महाविद्यालय देश के क्या खाक शिक्षा कहो देते हैं
पेट में खाना भरने के लिए बस एक एक काग़ज़ ही थमा देते है //6
इस बात को समझे कौन की शिक्षा ही डालता चरित्र का नींव
सही नैतिक शिक्षाके बिना कहो भाई ऐसे बदले विंब - प्रतिविम्ब//7

No comments:

Post a Comment