हर शेर को सवा शेर मिल ही जाता है, कैसे , सुनिए / हुआ ऐसा कि मामा के दांतों में बड़े जोर का दर्द हो रहा था / उन्होंने ड्राइवर से फ़ौरन गाडी निकलने को कहा और सुरक्षा बल के ताम-झाम के साथ पहुँच गए एक डेंटिस्ट के यहाँ / डेंटिस्ट ने जाँच की और आगे क्या हुआ यह पढ़ लीजिये नीचे
डेंटिस्ट - आपके दांत उखाड़ने होंगे
मामा - कितने का खर्च आएगा/
डेंटिस्ट - आपसे मैं फीस लूं ऐसा कैसे हो सकता है / आप मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं
मामा - पर आपकी यह दाल रोटी है, बगैर फीस दिए काम करवाना मुझे मंज़ूर नहीं
डेंटिस्ट - (झिझकते हुए ) एक दांत का ५०० के हिसाब से ४ दांतों का २००० रुपये लगेंगे
मामा - अरे बाप रे - इतने के लिए मैडम से मंजूरी लेनी होगी मुझे / पर दर्द बहुत हो रहा है / कोई राह नहीं है कि खर्चा कुछ कम हो ?
डेंटिस्ट - एक आसान राह है, और वह भी बिलकुल मुफ्त
मामा - (उछलते हुए ) अच्छा जल्दी बताओ न फिर
डेंटिस्ट - आप बिना सुरक्षा के जनता की बीच चले जाइए , आपके ४ तो क्या, पूरी बत्तीसी बिना कोई फीस के, जनता ही निकाल कर आपके हाथों में रख देगी
डेंटिस्ट - आपके दांत उखाड़ने होंगे
मामा - कितने का खर्च आएगा/
डेंटिस्ट - आपसे मैं फीस लूं ऐसा कैसे हो सकता है / आप मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं
मामा - पर आपकी यह दाल रोटी है, बगैर फीस दिए काम करवाना मुझे मंज़ूर नहीं
डेंटिस्ट - (झिझकते हुए ) एक दांत का ५०० के हिसाब से ४ दांतों का २००० रुपये लगेंगे
मामा - अरे बाप रे - इतने के लिए मैडम से मंजूरी लेनी होगी मुझे / पर दर्द बहुत हो रहा है / कोई राह नहीं है कि खर्चा कुछ कम हो ?
डेंटिस्ट - एक आसान राह है, और वह भी बिलकुल मुफ्त
मामा - (उछलते हुए ) अच्छा जल्दी बताओ न फिर
डेंटिस्ट - आप बिना सुरक्षा के जनता की बीच चले जाइए , आपके ४ तो क्या, पूरी बत्तीसी बिना कोई फीस के, जनता ही निकाल कर आपके हाथों में रख देगी
No comments:
Post a Comment