ज़मीन पर बिखरे सूखे फूलो को देख
डाली पर खिलते फूल जब हँसने लगे //
मुरझाए वह फूल देखा उदास नज़रों से
और खिलते फूल को वह यूँ कहने लगे //
ऐसा भी एक दिन था हम भी खिलते थे
पौधे पे रहके क़िस्मत पे नाज़ करते थे //
पता न था खुशियों के दिन चार होते हैं
जैसे हंसते हो तुम अब हम भी हंसते थे //
देखते देखते दिन हमारे बदल गये
गिर के डाली से हम खाक में मिल गये //
फिर भी तसली है नये पौधे हम से बनेंगे
और फिर से फूल डाली पर मुस्कराएँगे //
No comments:
Post a Comment