मैं अक्सर कहा करता हूँ कि कभी भी किसी से बी कुछ भी सीखा जा सकता है - उम्र कभी अक्ल का पैमाना नहीं होता ..
बेटा खुशी खुशी घर आया और माँ को मिठाई देते हुए कहा - मेरे मित्र के यहाँ उसकी नयी बहन आई है - यह ले मीठाई
माँ ने कहा - मरदूद किसी के यहाँ बेटी हुई तो तू क्यों उछल रहा है- नालायक
बेटे ने कहा - माँ कल हमारे यहाँ दीदी की शादी हो और मोहल्ले का कोई भी तेरे घर न आए - चेहरा लटका कर बैठा रहे तो तुझे उस में मज़ा आएगा क्या ?
माँ ने बेटे को गले लगा लिया और कहा तूने मेरी आँखें खोल दी बेटे
दूसरों की खुशी का हिस्सा बानिए - भगवान खुशी के मौके बार बार नहीं देते
बेटा खुशी खुशी घर आया और माँ को मिठाई देते हुए कहा - मेरे मित्र के यहाँ उसकी नयी बहन आई है - यह ले मीठाई
माँ ने कहा - मरदूद किसी के यहाँ बेटी हुई तो तू क्यों उछल रहा है- नालायक
बेटे ने कहा - माँ कल हमारे यहाँ दीदी की शादी हो और मोहल्ले का कोई भी तेरे घर न आए - चेहरा लटका कर बैठा रहे तो तुझे उस में मज़ा आएगा क्या ?
माँ ने बेटे को गले लगा लिया और कहा तूने मेरी आँखें खोल दी बेटे
दूसरों की खुशी का हिस्सा बानिए - भगवान खुशी के मौके बार बार नहीं देते
No comments:
Post a Comment