Monday, July 14, 2014

वैसे तो एक परंपरा है 'होली' पर हास्य व्यंग्य का - तो इसी शृंखला में कुछ व्यंग्य भरे नयी संज्ञा पर नज़र डालें- बुरा न मानो होली है
1 देश - वह जो हमें सब 'दे' पर हमेशा श-श-श (खामोश रहे ) 
2 राष्ट्र - वह जगह जहाँ पर हर कोई 'रस' रचाए और फिर 'टर' जाए 
3 राष्ट्रपति - वह व्यक्ति जो देखे सब कुछ पर 'पति' की तरह बोले कुछ भी नहीं 
4 प्रधानमंत्री - जो अपने आपको ही सबसे प्रधान समझे- देश समाज जाए भाड़ में
5 गृह मंत्री - जो देश के लिए एक 'पाप ग्रह' साबित हो
6 वित्त मत्री - जो अपने वित्त की बढ़ोतरी की चिंता करे हर पल
7 प्रतिरक्षा मंत्री - जो केवल अपने खुद की रक्षा के प्रति ईमानदार हो
8 अध्यक्ष - जो पूरा तो नहीं पर हाँ ' आधा यक्ष ' प्रमाणित हो
9 सूचना और प्रसारणमंत्री - जो सूचना को दबाए और अपने आपको प्रसारित करता रहे
10 क़ानून मंत्री - जो 'कान' में 'ऊन' ठूंस कर आराम की नींद सोता रहे
11. महिला ,शिशु विकास मंत्री जो महिलाओं और शिशुओं की 'विनाश' का ज़िम्मेदार हो
12.ह्यूमन राइट्स कमीशन-- जो WRONG को RIGHT बनानेका COMMISSION खाए
13 चुनाव - चूने में आब (पानी) डाल कर जो देश को उत्तेजित करे
14. शपथ ग्रहण - वह शपथ जो देश को ग्रहण लगाए
** आप अगर चाहें इसे आगे बढ़ा सकते हैं

No comments:

Post a Comment