Monday, July 30, 2012

मित्रों , हमेशा मन्नु मामा और उन्ही जैसे निकम्मों पर पैरोडी लिखते हुए १ साल हो गया , लेकिन कोई असर नहीं उन बेशर्मों पर / सच "भैंस के आगे बीन बजाना " इसीको ही तो कहा जाता है / पर एक ऊपर बैठे हैं भगवान्, उन्हें कैसे यह सब अन्याय , अत्याचार,अधर्म मंज़ूर हो रहा है / तो आज की पैरोडी सीधे भगवान के लिए ही / मूल गीत कौन सा है बताने की ज़रुरत नहीं बहुत ही लोकप्रिय गीत है आज भी फिल्म "तीसरी कसम" का / तो पढ़िए और आनंद लीजिये

दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई
काहेको दुनिया बनाई तूने काहे को दुनिया बनाई ,-------

काहे बनाये तूने एम पी , एम एल. ऐ
कानून इतने सारे , इतने झमेले
काहे बनाये तूने डेमोक्रेसी सिस्टम (२)
घुटने लगा है प्रभु, जिसमें अपना दम
सिस्टम बनादी ऐसे हो रही है जग हंसाई
काहेको दुनिया बनाई तूने काहे को दुनिया बनाई ,-------

कहने को राजा यहाँ है तो जनता
हर कोई रो रो के सर को है धुनता
गिनती के लोग यहाँ मौज उड़ाते (२)
उनकी करनी की सजा हम हैं भुगतते
कब तक सहेंगे सज़ा, कब होगी बोलो रिहाई
काहेको दुनिया बनाई तूने काहे को दुनिया बनाई ,-------

तुमने कहा था ग्लानि धर्म की होगी जब
भारत भूमि में प्रभु आओगे तुम तब
आँखें सभी की देखो पथरा गयी है (२)
आपकी राहें अब भी सूनी पडी है
इन पापियों की प्रभु कब होगी यहाँ से बिदाई
काहेको दुनिया बनाई तूने काहे को दुनिया बनाई ,-------

No comments:

Post a Comment