Monday, November 11, 2013

ज़रा इस पर भी ध्यान दें- है तो काल्पनिक पर सच भी हो सकता है .......

अध्यापक उसी दिन कुछ उदास थे घरेलू समस्या के कारण - पढ़ाने में मन नहीं लग रहा था- सो उन्होने बच्चों से एक निवन्ध लिखने को कहा. विषय था
" मेरा प्रिय भोजन और उसे मैं क्यों पसंद करता हूँ "

एक लड़के ने 2 मिनट में लिख कर ख़ाता दिखाया अध्यापक को- पढ़ कर अध्यापक की आँखें भर आई और उन्होने बच्चे को गले लगाते हुए कहा , बेटा तू एक महान इंसान बनेगा ज़रूर . पता है बच्चे ने क्या लिखा था 

मेरी माता जी मेरे लिए जो भी परोसती हैं, वही मेरा सबसे प्रिय भोजन होता है / क्यों कि उसमें उसमें मेरे पिताजी की मेहनत के पसीने की खुश्बू और माता जी की ममता का स्वाद रहता है, जो और कहीं मिलना असंभव है .

आप सहमत हैं क्या इस बात से ?

No comments:

Post a Comment