Monday, November 11, 2013

एक संगीतकार थे ओंकार प्रसाद नय्यर- एक से बढ़ कर एक गीत बनाए उन्होने . एक गीत था उनका " हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या क्या बना दिया " आइए उसकी पेरोडी सुनें

तेरी निकम्मी राज ने यह क्या ग़ज़ब किया 
जो न देखा न सुना कभी वह काम कर दिया ---

डिंगें तू मारता रहा किया मुल्क़ का है काम 
पर सच है यह कि काम तमाम मुल्क़का किया---

टी वी पे बोलता है कि अनाज मिलता टके सेर 
पर कांधा - बताता बाज़ार से तो गायब हो गया ---

शर्मो लिहाज सारे बेच कर खाए है जो तूने
जाने क्यों तुझको पैदा तेरे माँ बाप ने किया ---

तहज़ीब सिखाने चले है तेरे चाटुकारों की फ़ौज़
औरों को कहा "दानव" यह क्या याद न रहा ----

इस देश को दुश्मनों से कोई ख़ौफ़ न "कुंदन"
दुश्मन भी न कर सकेंगे जो तूने है किया ----

यह किसके लिए लिखा है बताना ज़रूरी है क्या ?

No comments:

Post a Comment