एक पेरोडी " कौन है जो सपने में आया" फिल्म झुक गया आसमान के गीत पर , देखिए
यह है समस्या
किसने प्याज को महँगा किया
किसने हमें है रुलाया
घर का बजट डगमगाया
छट्टी का दूध याद आया
सोनिया--- $$$$$$$$$$$ सोनिया -----
वेतन जितना भी मिलता था मुझको
मैं हँसी खुशी जी तो रहा था
मनहूसों का साया पड़ा जो
बाग में पतझड़ तो आ गया था
किसने प्याज को महँगा किया
किसने हमें है रुलाया
घर का बजट डगमगाया
छट्टी का दूध याद आया
सोनिया--- $$$$$$$$$$$ सोनिया -----
और यह है समाधान
बैठ के रोने से फायदा क्या अब
तूने "हाथ" पे भरोसा किया था
हाथ से तो पड़ते हैं थप्पड़
तुझको होशियार हमने किया था
खुद तूने है धोखा खाया
खुद का गले को फँसाया
"दलदल" को पक्की ज़मीन जान
क्यों तूने आफ़त बुलाया -
तू है घंटिया $$$$$$$$$ घटिया ----
जो गुज़र गया उसे भूल जा अब
अब तो कस के तू कमर को बाँध ले
खुद को कमज़ोर ना जानना रे
गद्दारों है लेना लोहा रे
क़िस्मत का रोना न रो रे
खुद की ताक़त जान भैया
मिलके जो आएँगे हम सब
दूर होगा "मनहूस " का साया
हम है बढ़िया--$$$$$$$$$ बढ़िया ----
No comments:
Post a Comment