फिल्म आरज़ू का गीत याद है न " ए नरगिसे मस्ताना" कैसा लगता है आपको - इसे बना दें पेरोडी - देखिए पसंद आता है या नहीं
ए नेता बेईमाना- बस इतनी शिकायत है(2)
हर बार लगाया चूना
बस इतनी शिकायत है(2)--------
जब गरज पड़ी तब आए,
बड़े बड़े वादे तो कर गये/
हम सूख के ढाँचा बन गये,
तुम तोंद अपनी बढ़ा गये/
हम सूख के ढाँचा बन गये,
तुम तोंद अपनी बढ़ा गये/
हाय-- सुख चैन हमारा छीना
बस इतनी शिकायत है(2)--------
हम देश को माता कहते,
तुम सौदा हो इसके करते /
छोटे व्यापारी दीवालिए,
एम एन सी को तुम हो बुलाते/
छोटे व्यापारी दीवालिए,
एम एन सी को तुम हो बुलाते/
हाय- पापियों का बने सरगना
बस इतनी शिकायत है(2)--------
सच्चाई के राह चले जो,
राहों में उसके हैं रोड़े/
देशभक्तों की हालत पतली,
आतंकी हैं चढ़ते घोड़े /
देशभक्तों की हालत पतली,
आतंकी हैं चढ़ते घोड़े /
हाय- मुश्किल है कर दिया जीना
बस इतनी शिकायत है(2)--------
No comments:
Post a Comment