एक और पेरोडी "नेता को नसीहत" मूल गीत फिल्म "सावन की घटा " से "ज़ुल्फ़ो को हटा ले चेहरे से "
तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से - जनता को चैन से जीने दे
तू जा कर विदेश में ऐश ही कर - इस देश को ढंगसे चलने दे
तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से-------
हो जो जनता को पता तेरी नीयत है क्या
यह बता दे रे हमें तुझे मिलती कुर्सी क्या
कुर्सी मिलते ही तू पागल हाथी बना
खुद को मालिक और हम को रय्यत माना
अब यह भ्रम जाल तो टूटने दे ; तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से-------
और नाराज़ न कर हमें तू सुन रे नेता
बाँध के बोरिया बिस्तर चला क्यों तू न जाता
हम नहा लें रे गंगा जो तू दफ़ा हो जाए
जाए ऐसे की वापस न फिर से आए
यह अरमान को पूरा तो होने दे ; तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से------- by Sri Udayan Supkar
तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से - जनता को चैन से जीने दे
तू जा कर विदेश में ऐश ही कर - इस देश को ढंगसे चलने दे
तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से-------
हो जो जनता को पता तेरी नीयत है क्या
यह बता दे रे हमें तुझे मिलती कुर्सी क्या
कुर्सी मिलते ही तू पागल हाथी बना
खुद को मालिक और हम को रय्यत माना
अब यह भ्रम जाल तो टूटने दे ; तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से-------
और नाराज़ न कर हमें तू सुन रे नेता
बाँध के बोरिया बिस्तर चला क्यों तू न जाता
हम नहा लें रे गंगा जो तू दफ़ा हो जाए
जाए ऐसे की वापस न फिर से आए
यह अरमान को पूरा तो होने दे ; तू खुद को हटा ले पॉलिटिक्स से------- by Sri Udayan Supkar
No comments:
Post a Comment