Monday, May 5, 2014

rनया दौर फिल्म का एक लोक प्रिय गीत था 'मैं बंबई का बाबू नाम मेरा अंजाना " उसी का आधुनिक संस्करण देखिए

मैं भारत का नेता - जानूं जादू दिखाना
जोड़तोड़ करके ही सही- सत्ता हासिल करना 
मैं भारत का नेता ------
गद्दी यहाँ है उसकी जो दौलत से खेले 
साम दाम और दंड भेद फट से जो अपना ले (2)
सीखो अजी सीखो तुम मक्कारी करना 
मैं भारत का नेता -------
इसको उससे लड़ा दूँ उसको लड़ा दूँ इससे
नेता हम कहलाएँ इन बेवक़ूफो के दम से
जनता है मूरख बस हम तो हैं सियाना
मैं भारत का नेता--------
चमचे मेरी हैं ताक़त चमचे मेरी हैं क़िस्मत
साथ में जो हों चमचे दूर रहेगी हर आफ़त
चमचो को यारों नाराज़ न तुम करना
मैं भारत का नेता---------
सब्ज़ बाग दिखलाओ वादों के फूल खिलाओ
ऐसा जो कर पाओ तभी नेता सफल कहाओ
कुर्सी से चिपको तो न कभी उतरना
मैं भारत का नेता----------

No comments:

Post a Comment