Monday, May 5, 2014

एक फिल्म आई थी 'सागिना' - उसका एक गीत बड़ा हिट हुआ था 'सला मैं तो साहब बन गया ' - यह रहा उसका अद्यतन संस्करण - किस पर है आप खुद समझ लीजिए 

साला मैं तो दूल्हा बन गया 
पराई औरत ले कर आ गया 
यह गन्जी खोपड़ी देखो
यह टूटे दाँत देखो 
जवानों को भी मात दे गया -----
वाह रे डॉगी -- वाह रे डॉगी --
सेकंड हॅंड ला कैसे कूदे फांदे 
ऐसे अकड़ता नामुराद यह
जैसे विग पहनते हैं गंजे ..
तुम क्या जानो ओ संस्कारी
मज़ा जो छिन के खाने का
सत्य धर्म की बात न सूनाओ
वह तो देता दिल को धोखा
अमृत खा के मैं तो फिट हुआ , साला मैं तो दूल्हा बन गया ----
हा हा हा हा हा हा हा
कंफ्यूसियस ने क्या कहा था
तुझको याद नहीं क्या
बुढ़ापे में किताब जो खरीदे
उसे और कोई है पढ़ता
जो किताब मैंने है खरीदी
मैं पढ़ूँ या कोई और दूजा
तेरा काम यहाँ नहीं तो
पोथि पढ़ कर पूजा
तेरे बाप का बोल रे क्या गया , साला मैं तो दूल्हा बन गया ---

No comments:

Post a Comment