मित्रों पेरोडी लिखना अपना काम है - किस पर लिखा है - क्यों लिखा है यह जानना और समझना आप का काम - देखिए यह पेरोडी - छलिया के हिट गीत पर आधारित
डम डम डिगा डिगा
माँ संग बेटा भागा
यह ग़ज़ब कैसे हुआ -कैसे हुआ-कैसे हुआ
कहो तो भला
मुँह झूठे का होता है काला - जान लो लाला
मुँह झूठे का होता है काला---------------
बड़ी बड़ी बातें जो करते हैं - हे रे करते हैं
आहें ठंडी एक दिन तो भरते हैं- वह भरते हैं
सर मगरूर का नीचा - बड़ों से हमने सीखा
माँ बेटे ने कहाँ सीखा भला ;जान लो लाला
मुँह झूठे का होता है काला---------------
कब तक मनाती खैर बकरे की माँ- यह बकरे की माँ
चाँदनी रातें सदा रहती कहाँ - रहती कहाँ
ज़ुल्म अब तक जो किए - सामने अब हैं आए
लाल बत्ती अब नसीब का जला ,जान लो लाला
मुँह झूठे का होता है काला---------------
समझना या न समझना आपके हाथ अब
No comments:
Post a Comment